कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग ने 3 सितम्बर 2015 को इंडियन पीपल्स नैचुरल कैलेमिटी ट्रस्ट बंद करने की घोषणा की.
यह ट्रस्ट (आईपीएनसीटी) वर्ष 1900 में जयपुर के पूर्व शासक द्वारा बनाया गया था. इस ट्रस्ट का उद्देश्य अकाल के दौरान भारतीय लोगों को राहत प्रदान करना था.
वर्तमान में यह ट्रस्ट कृषि मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करता है इस ट्रस्ट के अन्य सदस्यों में 27 नामित सदस्य और दो अन्य अधिकारी शामिल हैं.
समय बीतने के साथ ट्रस्ट ने अपनी उपयोगिता खो दी थी, इस ट्रस्ट की पिछली बैठक अगस्त 1995 में आयोजित की गई थी.
वर्तमान में यह ट्रस्ट प्राकृतिक आपदा के समय प्रधानमंत्री राहत कोष दान देता है.
विदित हो वर्तमान आपदा प्रबंधन से सम्बंधित सम्पूर्ण कार्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा नियंत्रित किया जाता है जो गृह मंत्रालय के आधीन है.
इसलिए जयपुर के शासकों के प्रतिनिधि और विधि एवं न्याय मंत्रालय की सहमती से इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है.
इसके अतीरिक्त केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने धन का बेहतर उपयोग करने के लिए 91 लाख रुपए के शेष राशि कोष को प्रधानमंत्री राहत कोष के में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation