केंद्र सरकार ने 29 जून 2015 को शिमला हेतु विश्व बैंक के पेय जल परियोजना के वित्त पोषण को मंजूरी दी. यह परियोजना कुल 643 करोड़ रूपये की है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य सबको स्वच्छ पेय जल उपलब्द कराना है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित बैठक में इस पेय जल परियोजना को मंजूरी दी गई. यह परियोजना विश्व बैंक की सहायता से प्रारंभ की जाएगी.
शिमला हेतु विश्व बैंक के पेय जल परियोजना से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इस परियोजना से नगर निगम शिमला सहित आसपास के उपनगरों व विशेष योजना क्षेत्रों को भी पीने का साफ पानी मिलेगा.
• इस परियोजना के तहत कोल डैम से शहर के लिए अतिरिक्त पेयजल मिल सकेगा.
• यह परियोजना तीन स्तरों पर कार्यान्वित की जाएगी. इसके तहत कोल बांध से पानी शिमला तक उठाया जाएगा, दूसरा शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था का पुनरुद्धार किया जाएगा और तीसरे चरण में शहर की सीवरेज व्यवस्था का सुधार शामिल है.
• इस परियोजना के लिए प्रदेश को विश्व बैंक से 514 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा हिमाचल सरकार आगामी तीन साल में 129 करोड़ रुपए अपने स्तर पर खर्च करेगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation