केंद्रीय खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्बनन्दा सोनवाल ने 22 सितंबर 2014 को तिरूअनंतपुरम (केरल) में राष्ट्रीय एथलेटिक्स (Athletics) अकादमी और राष्ट्रीय गोल्फ (Golf) अकादमी का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय एथलेटिक्स अकादमी में देशभर से चुने गये सब-जूनियर, जूनियर तथा सीनियर एथिलिटों को विशेषज्ञ कोचों की सहायता से प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह अकादमी सार्वजनिक-निजी भागेदारी के तहत स्थापित किया गया देश का पहला खेल अकादमी है.
राष्ट्रीय गोल्फ अकादमी के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण ने केरल के विभिन्न स्कूलों से 8 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 20 बच्चों का चुनाव किया. अकादमी में यह गोल्फर्स का पहल बैच होगा. वर्ष 2016 में ब्राजील के रियो में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों में गोल्फ को भी शामिल किया गया है. इस अवसर को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गोल्फ अकादमी को प्रारंभ किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation