केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों-त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय 11 जनवरी 2013 को लिया. त्रिपुरा में 14 फरवरी 2013 को , मेघालय और नगालैंड में 23 फरवरी 2013 को चुनाव होने हैं. इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश सहित 7 राज्यों में 9 सीटों केलिए उपचुनाव कराने का भी निर्णय लिया गया. सभी राज्यों में मतगणना 28 फरवरी 2013 को की जानी है. चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी राज्यों में आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई.
त्रिपुरा के लिए चुनाव अधिसूचना 21 जनवरी 2013 को जारी की जानी है. त्रिपुरा में नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2013 है. चुनाव 14 फरवरी 2013 को और मतगणना 28 फरवरी 2013 को की जानी है. त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 16 मार्च 2013 तक है. त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों में से 20 सीटें अनुसूचित जनजाति और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. त्रिपुरा राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 22 लाख 77 हजार 415 है.
मेघालय और नगालैंड में अधिसूचना 30 जनवरी 2013 को जारी की जानी है. इन दोनों राज्यों-मेघालय, और नगालैंड में नामांकन पत्र 6 फरवरी 2013 तक भरे जाने हैं. 7 फरवरी 2013 को नामांकन पत्रों की जांच होनी है. 9 फरवरी 2013 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 10 मार्च 2013 तक है. मेघालय विधानसभा की साठ सीटों में से 55 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख 81 हजार 473 है । राज्य में सभी मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र है.
जबकि नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च और होगा. नगालैंड में 59 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 81 हजार 731 है. नागालैंड में 96 प्रतिशत मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सात राज्यों में विधानसभा की 9 सीटों के उप चुनाव की भी घोषणा की. पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मिजोरम में 23 फरवरी 2013 को और असम, बिहार एवं महाराष्ट्र में 24 फरवरी 2013 को मतदान होना है.
सभी जगह मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के द्वारा किया जाना है. इन तीनों राज्यों की विधानसभा में कुल साठ-साठ सीटें हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation