राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा निधि (एनसीईएफ)
ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और विकास की गति में संतुलन बनाये रखने के लिए स्वच्छ ऊर्जा के विकास पर सकारात्मक जोर, स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान तथा अभिनव परियोजनाओं के निधिपोषण हेतु बजट 2010-11 में एक राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा निधि की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया. इसके निधिपोषण हेतु भारत में उत्पादित कोयले के साथ साथ आयातित कोयले पर 50 रु. प्रति टन की सामान्य दर पर स्वच्छ ऊर्जा उपकर लगाने का प्रस्ताव रखा गया.
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा निधि
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए उनकी आवश्यकताओं और जरूरतों के अनुसार असंगठित क्षेत्र कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अनुवर्ती कार्रवाई के तहत बजट 2010-11 में इस निधि के लिए 1,000 करोड़ रु. का प्रारंभिक आवंटन किया गया. यह निधि असंगठित क्षेत्र के कामगारों जैसे जुलाहों, ताड़ी बनाने वाले, रिक्शा चालकों, बीड़ी निर्माण में लगे कामगारों आदि हेतु बनायी गई योजनाओं के सहायक का काम करेगी.
स्वावलंबन योजना
असंगठित क्षेत्र के लोगों को अपनी सेवानिवृत्त के लिए स्वेच्छापूर्वक बचत करने हेतु प्रोत्साहित करने और नई पेंशन योजना (एनपीएस) के अभिदाताओं को लुभाने हेतु बजट 2010-11 में स्वावलंबन योजना के तहत 100 करोड़ रु. का आवंटन किया गया. सरकार ने वर्ष 2010-11 में खोले गये प्रत्येक एनपीएस खाते में 1,000 रु. प्रति वर्ष का अंशदान देने का प्रस्ताव रखा. स्वावलंबन योजना के तहत एनपीएस खाते में प्रति व्यक्ति न्यूनतम अंशदान 1,000 रु. और अधिकतम 12,000 रु. प्रति वर्ष रखा गया. यह योजना अगले तीन वित्तीय वर्षों के लिए उपलब्ध रहेगी. योजना का प्रबंधन अंतरिम पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा.
महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना
महिला कृषकों की समस्याओं और जरूरतों को देखते उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस परियोजना का आरम्भ किया गया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपसंघटक के रूप में शुरू की गई इस परियोजना के लिए बजट 2010-11 में 100 करोड़ रु. का आवंटन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation