केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांग्लादेश एन्क्लेव के लिए पुनर्वास पैकेज को मंजूरी दी

Dec 4, 2015, 16:12 IST

इस पैकेज में भारत में कूच बिहार जिला और बांग्लादेश एन्क्लेव में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 898.50 करोड़ रुपये की तय लागत शामिल है

2 दिसंबर 2015 को केंद्रीय कैबिनेट ने बांग्लादेश एन्क्लेव और कूच बिहार जिले में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पुनर्वास पैकेज को मंजूरी दे दी. भारत और बांग्लादेश के बीच एन्क्लेवों के हस्तांतरण के बाद पुनर्वास किया जाएगा.पैकेज की

मुख्य बातें

  • विभिन्न घटकों के कार्यान्वयन के लिए कुल वित्तीय अनुमान 1005.99 करोड़ रूपये का है.
  • इस पैकेज में भारत में कूच बिहार जिला और बांग्लादेश एन्क्लेव में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 898.50 करोड़ रुपये की तय लागत शामिल है.
  • इसके अलावा, 107.49 करोड़ रुपयों की परिवर्तनीय लागत के पुनर्वास पर खर्च किए जाने की संभावना है.
  • सभी काम पश्चिम बंगाल सरकार या उसकी एजेंसियों द्वारा 3– 5 वर्ष की समय– सीमा में किए जाएंगे.
  • धनराशि केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार को अनुदान सहायता के तौर पर जारी करेगी.
  • यह पुनर्वास पैकेज पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दिए गए दो प्रस्तावों के मिलने के बाद आया है. पुनर्वास उपायों जैसे बुनियादी ढांचे का विकास और पुनर्वास सहायता से इलाकों और लोगों के सहज एकीकरण में मदद मिलेगी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News