केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा 'होम एक्सपो इंडिया 2015' का 16 अप्रैल 2015 को ग्रेटर नोएडा स्थित 'इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट' में शुभारंभ हुआ. यह इस प्रदर्शनी का चौथा संस्करण है, जिनमें इफटेक्सर (भारतीय साज-सामान, फर्श एवं कपड़ा प्रदर्शनी), आईएफएएस (भारतीय फर्नीचर एवं एक्ससरीज प्रदर्शनी) और आईएचडीएस (भारतीय घरेलू बर्तन एवं सजावटी सामान प्रदर्शनी) शामिल हैं.
इस एक्सपो का आयोजन हस्त-शिल्पी निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने किया, जो भारत में हस्त-शिल्प से जुड़ा प्रमुख निर्यात संवर्धन निकाय है. इस एक्सपो के जरिये उद्योग जगत की वह मांग पूरी की गई, जिसमें क्षेत्र विशेष के लिए प्रदर्शनी आयोजित करने की गुजारिश की गई थी. इस तरह की प्रदर्शनी से खरीदारों की विशेष जरूरतों की पूर्ति बेहतर ढंग से हो जाती है. इस अंतर्राष्ट्रीय चलन के अनुरूप ही यह प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस एक्सपो में उत्पादों को कुछ इस तरह से प्रदर्शित किया गया है कि खरीदारों को अपनी जरूरत वाले उत्पादों पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करने में काफी मदद मिलती है. जो विभिन्न क्षेत्रों पर केन्द्रित प्रदर्शनियों का हिस्सा हैं.
विदित हो कि होम एक्सिपो इंडिया में ऐसे क्षेत्रों को कवर किया गया है, जो भारतीय हस्त-शिल्प निर्यातकों के लिए विकास की व्यापक संभावनाएं रखते हैं. ये निर्यातक फर्श से जुड़े सामान, कपड़े, फर्नीचर और घरेलू साज-सज्जा से जुड़ी तरह-तरह की रंगीन हस्तवशिल्पं वस्तुंएं पेश करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation