केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2012, 2013 और 2014 के लिए हिंदी सेवी सम्मान पाने वालों के नामों की घोषणा अप्रैल 2015 के अंतिम सप्ताह में की गई. वर्ष 2012, 2013 और 2014 के लिए चयनित हिंदी सेवियों की सूची केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. कमलकिशोर गोयनका की अध्यक्षता में संस्थान के निदेशक प्रो. मोहन ने जारी की. इनमें साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को वर्ष 2013 के राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार तथा राजीव कटारा को इसी वर्ष के गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के लिए चुना गया.
पुरस्कार के लिए चुने गए साहित्यकारों-विद्वानों में, महेश दर्पण, डॉ. सुषम बेदी (2012); बालेंदु शर्मा दाधीच (2013); नरेंद्र कोहली, प्रो. श्योराज सिंह बेचैन, डॉ, सुरेश गौतम, बलदेव वंशी और सुधा ओम ढींगरा (2014) शामिल हैं.
वर्ष 2012 के लिए चयनित हिन्दी सेवी सम्मान पाने वालों की सूची
गंगाशरण सिंह पुरस्कार
प्रो. बी. सत्यनारायण, हैदराबाद
डॉ. राधाकांत मिश्र, भुवनेश्वर
प्रो. पीवी विजयन, कोचीन
डॉ. आर.सुरेंद्रन, मलपुरम
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार
महेश दर्पण, दिल्ली
विश्वनाथ सचदेव, मुंबई
आत्माराम पुरस्कार
डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, गाजियाबाद
डॉ. गणेश शंकर पालीवाल, दिल्ली
सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार
डॉ. एस. विजया, चेन्नई
डॉ. अमृता भारती, पुद्दुच्चेरि
राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार
प्रो. एस.रहमतुल्लाह, चेन्नई
प्रो. जी.गोपीनाथन, केरल
डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्कार
डॉ. अलका धनपत, मॉरीशस
पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार
डॉ. सुषमा बेदी, अमेरिका
वर्ष 2013 के लिए चयनित हिन्दी सेवी सम्मान पाने वालों की सूची
गंगाशरण सिंह पुरस्कार
क्षीरद कुमार शाइकिया-गुवाहाटी
ता शि क कण्णन, चेन्नई
डॉ. रवींद्रनाथ मिश्र, शांति निकेतन
डीएम सावित्री, पोर्ट ब्लेयर
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार
राजीव कटारा, दिल्ली
डॉ. बी.वै. ललितांबा, बेंगलुरू
आत्माराम पुरस्कार
बालेन्दु शर्मा दाधीच, गुड़गांव
डॉ. दिनेश मणि, इलाहाबाद
सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार
प्रो. आईएन चंद्रशेखर रेड्डी, तिरुपति
डॉ. मुक्ता, चंडीगढ़
राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार
डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, गोरखपुर
डॉ. पूर्ण सिंह डबास, दिल्ली
डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार
प्रो. ग फू फिंग, चीन
पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार
स्नेह ठाकुर, कनाडा
वर्ष 2014 के लिए चयनित हिन्दी सेवी सम्मान पाने वालों की सूची
गंगाशरण सिंह पुरस्कार
प्रो. एम.वेंकटेश्वर, हैदराबाद
प्रो. वीडी हेगड़े, मैसूर
डॉ. देवेन चंद दास, गुवाहाटी
डॉ. बीना बुदकी, जम्मू
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार
डॉ. देवेंद्र दीपक, भोपाल
डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, पटना
आत्माराम पुरस्कार
सुरेश कुमार जिंदल, दिल्ली
डॉ. सुरेश तिवारी, गाजियाबाद
सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार
नरेंद्र कोहली, दिल्ली
प्रो. श्यौराज सिंह बेचैन, गाजियाबाद
राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार
डॉ. सुरेश गौतम, दिल्ली
डॉ. बल्देव वंशी, फरीदाबाद
डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार
शिचिरो सोमा, जापान
पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार
सुधा ओम ढींगरा, अमेरिका
विदित हो कि उपरोक्त सभी पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. हिंदी सेवी सम्मान योजना में सात पुरस्कार श्रेणियों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 14 विद्वानों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation