इंग्लैण्ड का कैंब्रिज विश्वविद्यालय शिक्षा एवं कैरियर नेटवर्क क्यूएस द्वारा जारी की गई विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में प्रथम स्थान पर है. दूसरे नंबर पर हॉर्वर्ड (अमेरिका) और तीसरे नंबर पर मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका) है.
शिक्षा एवं कैरियर नेटवर्क क्यूएस द्वारा जारी की गई विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में (QS World University Rankings) अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखते हुए शीर्ष 20 में से 13 और शीर्ष 300 में से 70 स्थान हासिल किए हैं. इस सूची में भारत का कोई भी विश्वविद्यालय शामिल नहीं है. जबकि कैंब्रिज विश्वविद्यालय लगातार दूसरी बार विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में प्रथम स्थान पर है.
विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों के सर्वेक्षण के लिए क्यूएस ने दुनिया भर के लगभग 33 हजार शिक्षण संस्थानों और 16 हजार कर्मचारियों का सर्वे किया. शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों की यह सूची छह मानकों पर तय की गई है.
क्यूएस ने इस सूची के विश्लेषण में यह बताया कि जिन विश्वविद्यालयों में सरकारों या प्राइवेट सेक्टर से आ रहे पैसे को नई तकनीक के विकास और शोध पर खर्च किया जा रहा है उनकी वैश्विक स्थिति में सुधार आया है. इससे पारंपरिक शिक्षा दे रहीं यूनिवर्सिटी पिछड़ती जा रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation