स्पेन की संसद ने कैटोलियन अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता हेतु जनमत संग्रह कराने की मांग को 8 अप्रैल 2014 को खारिज कर दिया. यह जनमत संग्रह 9 नवंबर 2014 को कराया जाना प्रस्तावित था. मतदान में 299 सांसदों ने प्रस्ताव के खिलाफ मत डाला जबकि इसके पक्ष में 47 (कैटलन और बास्क नेशनलिस्ट पार्टी) ने मत डाला.
इससे पहले, स्पेन के प्रधानमंत्री मैरीआनो राजॉय ने चेतावनी दी थी कि यह जनमत संग्रह स्पेन और कैटालोनिया दोनो ही के लिए आर्थिक आपदा साबित हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि स्पेन के संविधान के मुताबिक संप्रभुता पर जनमत संग्रह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए न कि क्षेत्रीय स्तर पर.
कैटालन (काटालोनिया) के बारे में
कैटालन इलाका स्पेन के सबसे विकसित इलाकों में से एक है. इसकी जनसंख्या 7.5 मिलियन है. स्पेन की अर्थव्यव्सथा में इसका स्थान पांचवा है और इसकी जनसंख्या स्पेन की जनसंख्या का 16 फीसदी.
कैटालोनिया, जोआन मीरो औऱ साल्वाडोर डाली जैसे - कलाकार और एंटोनी गाउडी जैसे वास्तुकारों की भूमि है. यहां स्पेन की कुछ बड़ी कंपनियां बी हैं जिसमें काईएक्साबैंक और साबाडेल, ग्लोबल इफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अबर्टिस एंड यूटिलिटि गैस नैचुरल्स शामिल है.
कैटालोनिया क्षेत्र को पहले से ही बहुत स्वायत्ता मिली हुई है. इस क्षेत्र को पहले से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस महकमे पर महत्वपूर्ण स्वशासन का अधिकार हासिल है. फिर भी काटालियन राष्ट्रवाद को स्पेन के हालिया आर्थिक संकट के बाद अधिक गति मिली है.
इस क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन स्पेन के अत्यंत अनुचित कर प्रणाली और कैटालिन भाषा में शिक्षा व्यवस्था पर संघर्ष के कारण पैदा हुई. कैटालोनिया के अधिकारी स्पेन की सरकार से काफी लंबे समय से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं. इसी संबंध में दिसंबर 2013 में कैटोलियन सरकार ने कैटालोनिया की जनता के सामने दो सवाल रखे थे. सवाल थे– क्या वे कैटालोनिया को एक राज्य बनाना चाहते हैं या एक स्वतंत्र देश के रूप में देखना चाहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation