यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कॉर्पोरेट क्विज दिए गए हैं. जो 18 से 24 मार्च 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. निम्नलिखित में से किस बैंक ने वित्तवर्ष 2013-2014 में भारत में 1200 नए ब्रांच खोलने की योजना बनाई है? यह जानकारी मार्च 2013 में दी गई.
a. इंडियन ओवरसीज बैंक
b. पंजाब नेशनल बैंक
c. भारतीय स्टेट बैंक
d. साऊथ इंडियन बैंक
Answer: (c) भारतीय स्टेट बैंक
2. किस भारतीय कार निर्माता कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार रेवा ई2ओ को बाजार में मार्च 2013 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया?
a. फोर्ड मोटर
b. महिंद्रा एंड महिंद्रा
c. टाटा मोटर्स
d. होंडा
Answer: (b) महिंद्रा एंड महिंद्रा
3. सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने निजी क्षेत्र के किस बैंक की 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी 170 करोड़ रुपए में मार्च 2013 में बेची?
a. आईसीआईसीआई बैंक
b. एचडीएफसी बैंक
c. फेडरल बैंक
d. एक्सिस बैंक
Answer: (c) फेडरल बैंक
4. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने ______ स्थित अपने तेल एवं गैस क्षेत्र में 4051 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है.
a. बाम्बे हाई
b. राजस्थान
c. दिल्ली
d. आंध्र प्रदेश
Answer: (a) बाम्बे हाई
5. निम्नलिखित में से किस निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी ने स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में लाइफ केयर फॉर यू एडवांटेज प्लान नाम की पॉलिसी 24 मार्च 2013 को लॉन्च की?
a. कोटक महिंद्र लाइफ इंश्योरेंस
b. बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस
c. टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस
d. रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस
Answer: (d) रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation