कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने 14 अक्टूबर 2014 को फेसबुक आधारित धन हस्तांतरण प्लेटफॉर्म केपे (KayPay) का आरंभ किया.
फेसबुक उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे के लिए पैसे भेजने के लिए यह एक भुगतान करने का मंच हैं तथा इसके माध्यम से जिन लोगों का उनके बैंक में खाता नहीं है, वे भी किसी भी बैंक के खाताधारक को तत्काल धन हस्तांतरण कर सकते हैं.
केपे मोबाइल आधारित तत्काल भुगतान प्रणाली (आईएमपीएस), जो कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू किया गया था, के आधार पर कार्य करता हैं. उपयोगकर्ता को सेवा का उपयोग शुरू करने के लिए एक बार अपने बैंक खातों को रजिस्टर करना होगा.
वर्तमान में, कोई भी प्रेषक मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को धन हस्तांतरण कर सकता हैं, जो कि आईएमपीएस प्रणाली से संभव हुआ हैं.
आईएमपीएस प्लेटफार्म पर अभी 28 बैंक हैं और इन बैंकों में से किसी के भी खाता धारक हाल में शुरू इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
प्रक्रिया
धन हस्तातंरण करने वालों को इसके लिए बनायी गयी विशेष वेबसाइट पर (केपे) विकल्प पर जा कर स्वयं का पंजीकरण करना होगा, जिसमें उसे बैंक खाते का विवरण, बैंक की (एमएमआईडी) के अलावा व्यक्तिगत परिचय देना होगा.
पंजीकृत होने के बाद प्रेषक लेनदेन आरंभ कर सकते हैं लेकिन यदि लाभार्थी केपे पर पंजीकृत नहीं है, तो उसे हस्तांतरण के लिए पंजीकृत करने के लिए एक पृष्ठ पर जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा. यदि लाभार्थी केपे पर पंजीकृत है, तो लेन-देन तेजी से क्रियान्वित किया जा सकेगा.
उपयोगकर्ता के लिए सुविधाएं
• उपयोगकर्ता को नेट बैंकिंग पर निर्भर या भुगतानकर्ता के विवरण पर निर्भर नहीं होना होगा.
• उपयोगकर्ता अपने फेसबुक मित्रों की सूची से प्राप्तकर्ताओं का चयन करके धन हस्तांतरण कर सकते हैं.
• धन भेजने या प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
सुरक्षा के पहलू पर
बैंक ने इसके पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा किया है यहां तक कि फेसबुक खाते की जोखिम पूर्ण स्थिति में भी क्योंकि यह एक लेनदेन को पूरा करने के लिए दो कारक प्रमाणीकरण का उपयोग करता है. साथ ही, कोई भी कोई हस्तांतरण के समाप्त होने का एक समय निर्धारित है.
केएमबी ने इसके माध्यम से एक बार में 2500 रूपए की सीमा निर्धारित की है. केपे के माध्यम से मासिक 25 हजार रूपए का हस्तांतरण किया जा सकता है और धन पाने वाला भी एक महीने में इससे अधिक राशि नहीं पा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation