कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने कंपनी को वैध पेशकश मिलने पर विदेशों में गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL: Coal India Limited, सीआइएल) के निदेशक मंडल की 14 दिसंबर 2011 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
कोल इंडिया लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और अमेरिका की तीन कोयले खदान की पेशकशों पर विचार करने का भी निर्णय लिया. कोल इंडिया ने खानों के अधिग्रहण के लिए 6,000 करोड़ रुपये की बजट राशि रखी है.
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा नवंबर 2011 में कोल इंडिया को विदेशों में गैर सूचीबद्ध कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद की मंजूरी प्रदान की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation