अपर सचिव ए.के. दुबे को 25 जून 2014 को तत्काल प्रभाव से कोल इंडिया लिमिटेड का नया अध्यक्ष बना दिया गया. जब तक पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त नहीं किए जाते तब तक वे इस पद के अतिरिक्त प्रभारी बने रहेंगे.
राज्य स्वामित्व वाली इस कंपनी द्वारा आगामी तीन माह तक पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव करने तक श्री दुबे अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. कंपनी के अध्यक्ष का पद मई 2014 के आखिर में सीआईएल के वर्तमान अध्यक्ष एस नरसिंहराव के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा था.
कोल इंडिया लिमिटेड के बारे में
कोल इंडिया लिमिटेड भारतीय राज्य नियंत्रित कोयला खनन कंपनी है. इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है. यह एक नवरत्न कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है और भारत के कोयला उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी 81 फीसदी की है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation