क्रिकेट के सम्मानित प्रस्तोता व लेखक पीटर रोबक का 12 नवंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में निधन हो गया. पीटर रोबक की मृत्यु संदेहास्पद है और दक्षिण अफ्रीका की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दक्षिण अफ्रीका की पुलिस के अनुसार किसी यौन उत्पीड़न मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी और उन्होंने होटल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला के आंखों देखा हाल हेतु ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के लिए रेडियो प्रस्तोता के तौर पर वह दक्षिण अफ्रीका गए थे.
ज्ञातव्य हो कि इंग्लैण्ड में जन्मे पीटर रोबक ने 1980 के दशक में इंग्लैण्ड क्रिकेट काउंटी टीम समरसेट की कप्तानी की थी. वह ऑस्ट्रेलिया के फायरफेक्स समाचार पत्र के लिए भी लिखते थे. पीटर रोबक इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मार्निंग हेराल्ड और भारत में द हिंदू के लिए लिखा करते थे.
पीटर रोबक ने जनवरी 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विवादास्पद सिडनी टेस्ट मैच के बाद तत्कालीन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग को हटाने की मांग की थी. यह टेस्ट भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच कथित नस्ली टिप्पणी के कारण विवादास्पद हो गया था.
पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की भी वर्ष 2007 में वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के दौरान होटल के अपने कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बॉब वूल्मर की मौत को भी कभी हत्या और कभी आत्महत्या करार दिया जाता है, पर उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation