क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup: एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता) का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: आईसीसी: International Cricket Council) के द्वारा वर्ष 1975 के बाद प्रत्येक चार वर्षों के बाद किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश और क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अन्य देशों की टीमों के बीच लीग चरण और फिर नॉक-आउट चरण (क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) की प्रक्रिया के तहत क्रिकेट विश्व कप खेला जाता है. ऑस्ट्रेलिया (4 बार), भारत (2 बार), वेस्ट इंडीज (2 बार) और पाकिस्तान तथा श्रीलंका एक-एक बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता बने हैं.
चौथा क्रिकेट विश्व कप (रिलायंस विश्व कप: Reliance World Cup): वर्ष 1987
इंग्लैंड में लगातार तीन क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने के बाद 1987 का विश्व कप (Cricket World Cup 1987) पहली बार इंग्लैंड से बाहर आयोजित किया गया. 1987 के विश्व कप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से की थी. चौथे क्रिकेट विश्व कप का नाम इस के प्रायोजक रिलायंस कंपनी के नाम पर रिलायंस विश्व कप रखा गया था. इस विश्व कप में पहली बार एक पारी में कुल ओवरों की संख्या 60 से घटाकर 50 कर दी गयी थी. खिलाड़ियों को सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक पहन कर मैच खेलना अनिवार्य था. साथ ही मैच में लाल रंग की क्रिकेट गेंद का प्रयोग किया जाता था.
क्रिकेट विश्व कप 1987 (Cricket World Cup 1975) में आठ टीमों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका) को शामिल किया गया था. टीमों को दो ग्रपु में विभाजित किया गया था. क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हुई थी.
क्रिकेट विश्व कप 1987 (Cricket World Cup 1975) का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 253 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 246 रन ही बना सकी. इस तरह एलन बोर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सात रन से जीत हासिल कर विश्व कप पर पहली बार कब्जा किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation