क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup: एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता) का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: आईसीसी: International Cricket Council) के द्वारा वर्ष 1975 के बाद प्रत्येक चार वर्षों के बाद किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश और क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अन्य देशों की टीमों के बीच लीग चरण और फिर नॉक-आउट चरण (क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) की प्रक्रिया के तहत क्रिकेट विश्व कप खेला जाता है. ऑस्ट्रेलिया (4 बार), भारत (2 बार), वेस्ट इंडीज (2 बार) और पाकिस्तान तथा श्रीलंका एक-एक बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता बने हैं.
पांचवां क्रिकेट विश्व कप (बेंसन एंड हेजेज विश्व कप: Benson and Hedges World Cup): वर्ष 1992
क्रिकेट विश्व कप 1992 (Cricket World Cup 1992) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया. पांचवें क्रिकेट विश्व कप का नाम इस के प्रायोजक बेंसन एंड हेजेज कंपनी के नाम पर बेंसन एंड हेजेज विश्व कप रखा गया था. विश्व कप इतिहास में पहली बार खिलाड़ियों को सफेद पोशाक की जगह रंगीन पोशाक दिए गए थे. पहली बार लाल गेंद की जगह सफेद गेंद और पहली बार दिन-रात के मैच का आयोजन किसी विश्व कप में किया गया था. इसी विश्व कप में पहली बार 15 ओवरों तक 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक रखने की सीमा भी लगाई गई थी.
रंगभेद की नीति के कारण लगी पाबंदी हटने के बाद पहली बार दक्षिण अफ़्रीका की क्रिकेट टीम ने विश्व कप 1992 (Cricket World Cup 1992) में हिस्सा लिया था. इस बार नौ टीमों ने विश्व कप में हिस्सा लिया था. टीमों को किसी ग्रुप में नहीं बांटा गया था. बल्कि राउंड-रॉबिन के आधार पर कुल 36 मैच खेले गए थे और चार शीर्ष टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था.
भारत की क्रिकेट टीम विश्व कप 1992 के सेमीफाइनल दौर में नहीं पहुंच पाई. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 13 गेंद पर 22 रन बनाने थे परंतु बारिश की वजह से और आईसीसी के विवादस्पद नियम की वजह से उसे एक गेंद पर 21 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. और इस तरह 20 रन से हारकर दक्षिण अफ्रीका अपने पहले विश्व कप से बाहर हो गया था.
क्रिकेट विश्व कप 1992 (Cricket World Cup 1992) के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड में भिड़ंत हुई थी. इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 22 रन से जीत हासिल की और पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation