क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup: एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता) का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: आईसीसी: International Cricket Council) के द्वारा वर्ष 1975 के बाद प्रत्येक चार वर्षों के बाद किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश और क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अन्य देशों की टीमों के बीच लीग चरण और फिर नॉक-आउट चरण (क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) की प्रक्रिया के तहत क्रिकेट विश्व कप खेला जाता है. ऑस्ट्रेलिया (4 बार), भारत (2 बार), वेस्ट इंडीज (2 बार) और पाकिस्तान तथा श्रीलंका एक-एक बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता बने हैं.
छठा क्रिकेट विश्व कप (विल्स विश्व कप: Wills World Cup): वर्ष 1996
क्रिकेट विश्व कप 1996 (Cricket World Cup 1996) का आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से किया था. छठे क्रिकेट विश्व कप का नाम इस के प्रायोजक विल्स कंपनी के नाम पर विल्स विश्व कप रखा गया था. इस विश्व कप में 12 देशों ने हिस्सा लिया था. संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड्स और केन्या ने पहली बार विश्व कप में भाग लिया. टीमों को छह-छह के दो ग्रुपों में बांटा गया था. इसी विश्व कप से तीसरे अंपायर की भी भूमिका शुरू हुई.
विश्व कप (Cricket World Cup 1996) में श्रीलंका में होने वाले मैचों को लेकर विवाद भी हुआ था. ज्ञातव्य हो कि विश्व कप के कुछ दिन पहले संदिग्ध तमिल विद्रोहियों के हमले में 90 लोग मारे गए थे. फलस्वरूप ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में जाकर मैच खेलने से इनकार कर दिया. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इन दोनों मैच का विजेता श्रीलंका को घोषित कर दिया था. इसके अलावा भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डंस में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दर्शकों के हुड़दंग के कारण आईसीसी ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया था.
क्रिकेट विश्व कप 1996 (Cricket World Cup 1996) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था. कप्तान अर्जुन राणातुंगा के नेतृत्व में श्रीलंका ने पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर पहली बार विश्व कप का ख़िताब जीता. साथ ही श्रीलंका पहला ऐसा विश्व कप आयोजक देश बना जिसने विश्व कप का ख़िताब जीता हो. श्रीलंका के बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा ने फाइनल मुकाबले में नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी और तीन विकेट भी लिए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation