क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup: एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता) का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: आईसीसी: International Cricket Council) के द्वारा वर्ष 1975 के बाद प्रत्येक चार वर्षों के बाद किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश और क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली अन्य देशों की टीमों के बीच लीग चरण और फिर नॉक-आउट चरण (क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) की प्रक्रिया के तहत क्रिकेट विश्व कप खेला जाता है. ऑस्ट्रेलिया (4 बार), भारत (2 बार), वेस्ट इंडीज (2 बार) और पाकिस्तान तथा श्रीलंका एक-एक बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता बने हैं.
सातवां क्रिकेट विश्व कप (आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1999): वर्ष 1999
क्रिकेट विश्व कप 1999 (Cricket World Cup 1999) को इंग्लैंड द्वारा (चौथी बार) आयोजित किया गया. हालांकि 1999 के विश्व कप के कुछ मैच स्कॉटलैंड, आयरलैंड, वेल्स और नीदरलैंड्स में भी आयोजित किए गए थे. क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पहली बार किसी प्रायोजक के नहीं होने की वजह से इसका नाम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1999 रखा गया था.
विश्व कप 1999 (Cricket World Cup 1999) में भी 12 टीमों को छह-छह के दो ग्रुपों में बांटा गया था. हर ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें अगले दौर यानी सुपर सिक्स में पहुंची थीं. सुपर सिक्स दौर में एक ग्रुप की सभी तीन टीमों को दूसरे ग्रुप की सभी तीन टीमों से मैच खेलना था. फिर अंक के आधार पर चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं.
भारतीय टीम विश्व कप 1999 (Cricket World Cup 1999) के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल ड्रा रहा था, लेकिन सुपर सिक्स चरण में रन गति के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से आगे रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह मिली थी.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 1999 (Cricket World Cup 1999) का फाइनल लॉर्ड्स में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. कप्तान स्टीव वा के नेतृत्त्व में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब हासिल किया था. वेस्ट इंडीज की टीम द्वारा दो बार विश्व कप का ख़िताब जीतने की बराबरी ऑस्ट्रेलिया ने की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation