प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और चीन के बीच खनन एवं खनिज क्षेत्र में सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को 13 मई 2015 को मंजूरी प्रदान की.
इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने हैं.
यह समझौता खनन एवं खनिज क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और चीन के बीच संस्थागत व्यवस्था की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगा.
इस समझौता से संसाधनों से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान, कानून एवं नीति, विकास रणनीतियों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए संगाष्ठियों के आयोजन, तकनीकों के हस्तांतरण को बढ़ावा देने और मूल्यवर्द्धन को प्रोत्साहित करने में भी मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation