गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2012 को भारत के प्रथम कैनाल सोलर पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. भारत का प्रथम कैनाल सोलर पावर प्रोजेक्ट गुजरात के मेहसाणा जिले के चंद्रासण गांव के पास नर्मदा नहर के ऊपर बनाया गया है. गुजरात राज्य विद्युत कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित कैनाल पर बने इस प्रोजेक्ट से एक मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है.
भारत के प्रथम कैनाल सोलर पावर प्रोजेक्ट से प्रति वर्ष 16 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाना है. साथ ही नहर के ऊपर सौलर पैनल लगने से वार्षिक 90 लाख लीटर पानी की भी बचत होगी, जो अब तक वाष्पीकृत हो जाता था. ज्ञातव्य हो कि अप्रैल 2012 के तीसरे सप्ताह में ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटण जिले के एक गांव में 214 मेगावाट व अन्य 11 सौलर पावर प्रोजेक्ट जिनकी क्षमता 600 मेगावाट बिजली उत्पादन की है का उद्घाटन किया था. जबकि करीब दो हजार करोड़ की लागत से राजधानी गांधीनगर में 2.5 मेगावाट के रुफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट की भी स्थापना की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation