गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी नीत मंत्रिपरिषद का विस्तार 2 फरवरी 2011 को किया गया. छः नए राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ गुजरात के राज्यपाल डॉ कमला ने दिलाई. मंत्रिपरिषद विस्तार से अब कुल मंत्रिपरिषद सदस्यों की संख्या 27 हो गई.
लीलाधर वाघेला (बनासकांठा जिले से), मोहन कुंडारिया (राजकोट से), जयद्रथ सिंह परमार (पंचमहाल से), जितेन्द्र सुखडि़या (वडोदरा से), ईश्वर पटेल (भरूच से) और रणजीत सिंह गिलीटवाला (सूरत जिले से) को राज्य मंत्री बनाया गया. नए राज्य मंत्रियों में से दक्षिण व मध्य गुजरात से दो-दो तथा सौराष्ट्र व उत्तर गुजरात से एक-एक विधायक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation