गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के कर्मचारियों ने आपदा प्रभावित उत्तराखंड में राहत और पुर्नवास कार्य हेतु स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन दिया. गेल कर्मचारियों ने एक दिन के वेतन के रूप में 92.25 लाख रूपए दिए.
गेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीसी त्रिपाठी ने 11 जुलाई 2013 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री राहत कोष में देने के लिए यह राशि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली को भेंट की.
इसके अलावा गेल ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रूपए दिए.
गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल)
गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत का एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी है, जिसमें प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला (अन्वेषण और उत्पादन, प्रोसेसिंग, संचरण, वितरण और विपणन सहित) के सभी पहलुओं और संबंधित सेवाओं का समावेश है. इसका गठन 16 अगस्त 1984 में किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation