स्वीडन के गोल्फ खिलाड़ी हेनरिक स्टेंसों ने प्लेयर्स क्लब ऑफ बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आयोजित ड्यूश बैंक चैम्पियनशिप-2013 का खिताब 2 सितम्बर 2013 को जीता. उन्होंने फाइनल में स्टीव को पराजित किया. इस प्रतियोगिता में स्पेन के सर्जियो गार्सिया औऱ कनाडा के ग्राहम डेलेट तीसरे स्थान पर रहे.
हेनरिक स्टेंसों से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2005 और 2008 की यूरोपीय मैरिट की सूची में वह शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल थे, और तभी से वह प्रत्येक बार इस सूची में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे.
• वह वर्ष 1999 में पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी बने.
• उनका जन्म गोटेबोर्ग में हुआ था.
ड्यूश बैंक चैम्पियनशिप
यह प्रतियोगिता एक पीजीए गोल्फ टूर है, जिसे प्रत्येक वर्ष श्रम दिवस सप्ताह के अवसर पर टूर्नामेंट प्लेयर्स क्लब ऑफ बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आयोजित किया जाता है. पहली बार इस प्रतियोगिता को वर्ष 2003 में आयोजित किया गया था. यह प्रतियोगिता अन्य पीजीए टूर से अलग है क्योंकि इसे शुक्रवार से सोमवार तक आयोजित किया जाता है, जबकि अन्य पीजीए टूर प्रतियोगिताओं को गुरुवार से रविवार तक आयोजित किया जाता है. इसका फाइनल मुकाबला श्रम दिवस (सितम्बर माह के पहले सोमवार को अमेरिका में श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है) पर खेला जाता है. वर्तमान में इस प्रतियोगिता को गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स की फाउंडेशन द्वारा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation