गोवा विधानसभा ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक समारोह का आयोजन करने का निर्णय किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर ने यह घोषणा 18 मार्च 2013 को की. पुर्तगाली शासन से मुक्ति के बाद गोवा की पहली विधान सभा 9 जनवरी 1964 को बुलाई गई थी, वर्ष 1961 में गोवा में पुर्तगाली शासन समाप्त हुआ था. इसके बाद गोवा का प्रशासन लेफ्टिनेंट जनरल कान्देथ के नेतृत्व में सेना ने किया. इसके बाद 8 जून 1962 को नागरिक सरकार द्वारा सैन्य शासन का स्थान लिया गया. वर्ष 1987 में गोवा एक संघ शासित क्षेत्र से भारतीय राज्य बन गया. गोवा विधानसभा में सीटों की संख्या 40 है.
गोवा के पहले मुख्य मंत्री: दयानंद बांदोडकर (20 दिसंबर 1963 से 2 दिसंबर 1966 तक)
गोवा के पहले विधानसभा अध्यक्ष: पांडुरंग पुरुषोत्तम शिरोडकर (वर्ष 1961 से वर्ष 1964 तक)
गोवा के पहले राज्यपाल: गोपाल सिंह (30 मई 1987 से 17 जुलाई 1989 तक)
विदित हो कि गोवा में 30 मई 1987 से पहले राज्यपाल के स्थान पर लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद होता था. गोवा के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर मेजर जनरल केपी कान्देथ (सैन्य राज्यपाल) थे. उनका कार्यकाल 19 दिसंबर 1961 से 6 जून 1962 तक था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation