राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की रिपोर्ट में ग्रामीण भारत की 10 प्रतिशत सबसे गरीब जनसंख्या का औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 503.49 रुपए (दैनिक खर्च 17 रुपए) है. यह सर्वेक्षण जुलाई 2011 से जून 2012 की अवधि के बीच किया गया.
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) के जुलाई 2011 से जून 2012 की अवधि के दौरान किए गए 68वें दौर के सर्वेक्षण के मुताबिक सबसे गरीब 10 प्रतिशत शहरी आबादी का औसत प्रति व्यक्ति मासिक खर्च 702.26 रुपए (दैनिक खर्च 23.40 रुपए) आंका गया.
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के सर्वेक्षण का यह अनंतिम परिणाम है और यह 7391 गांवों के 59070 परिवारों और 5223 शहरी ब्लाक के 41602 परिवारों के सर्वेक्षण पर आधारित है. वर्ष 1991 में शुरू हुए आर्थिक सुधार के दो दशक बाद किए गए इस सर्वेक्षण का उद्देश्य देश में लोगों के जीवन स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation