अमेरिका आधारित सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने 31 अक्टूबर 2015 को पश्चिमी और दक्षिणी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 वाईफ़ाई हॉटस्पॉट केन्द्रों की स्थापना हेतु राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ समझौता किया है.
साझेदारी की शर्तों के अनुसार फेसबुक, बीएसएनएल से बैंडविड्थ खरीदने के लिए प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. बीएसएनएल चयनित ब्रांड क्वैड ज़ेन और ट्राईमैक्स के हॉटस्पॉट स्थापित करेगी.
संयुक्त पहल के तहत फेसबुक ने राजस्व वसूली मॉडल के आधार पर वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदान करने के लिए 100 गांवों को चुना है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक बीएसएनएल से बैंडविड्थ खरीदने के लिए 5 लाख प्रति साईट प्रति वर्ष तीन साल की अवधि के लिए खर्च करेगी
साझेदारी की शर्तों के अनुसार दक्षिणी और पश्चिमी भारत में लगभग 25 गांवों को पायलट परियोजना के लिए चुना गया है. इस परियोजना की वर्तमान तीन साल की भागीदारी को दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
परियोजना के अनुसार वाई- फाई नेटवर्क पहले आधे घंटे के उपभोक्ताओं के लिए मुक्त मिलेगा. वाईफाई नेटवर्क की क्षमता को एक ही समय में औसतन 2000 व्यक्तियों के एक साथ कार्य करने के लिए बनाया जाएगा.
क्वैड ज़ेन दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में बिक्री और विपणन के लिए उपकरण उपलब्ध कराएगी. ट्राईमैक्स उत्तरी क्षेत्र में खुली प्रक्रिया क्र तहत काम करेगी.
बीएसएनएल ने इस प्रक्रिया वाईफ़ाई रोलआउट को 31 दिसंबर 2015 तक पूरा करने की उम्मीद व्यक्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation