गुड़गांव स्थित ग्रॉसरी शॉपिंग (किराने की डिलीवरी) सेवा पेपरटेप ने 21 दिसंबर 2015 को बेंगलुरु की डिलीवरी स्टार्टअप जिफसौर (Jiffstore) का अधिग्रहण किया. इस सौदे के विवरण का खुलासा नहीं किया गया.
सौदे की शर्तों के अनुसार जिफसौर का पूरी तरह से पेपरटेप में विलय हो जाएगा. इसके अलावा, जिफसौर की 40 सदस्यीय टीम पेपरटेप के गुड़गांव और बेंगलुरु कार्यालयों में शामिल हो जाएगी.
जिफसौर
• जिफसौर की स्थापना इंडियन बिजनेस स्कूल (आईएसबी) के ड्रॉप आउट शमील अब्दुल्ला, और उनके दोस्त अश्विन राम, सतीश बासवराज और संदीप श्रीनाथ द्वारा वर्ष 2013 में स्थापित किया गया था.
• यह टीलैब्स (TLabs) इनक्यूबेटर का हिस्सा भी था. वर्तनाम में पेपरटेप 100 मिलियन डॉलर कम्पनी बन चुकी है.
पेपरटेप
• पेपरटेप (PepperTap) नवंबर 2014 में नवनीत सिंह और मिलिंद शर्मा द्वारा स्थापित किया गया था.
• यह 18 शहरों में कार्यरत है और पूरे दिन में करीब 20000 आर्डर को पूरा करता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation