अमेरिका की पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी ने थिंक टैंक्स एंड सिविल सोसाइटीज़ प्रोग्राम के सहयोग से 29 जनवरी 2016 को विश्व के अग्रणी थिंक टैंक के रिसर्च संबंधी गतिविधियों पर रिपोर्ट जारी की. इस सूची में भारतीय विचार संस्था आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) को भारत की श्रेष्ठ एवं विश्व की छठी श्रेष्ठ थिंक टैंक संस्था घोषित किया गया.
थिंक टैंक्स अथवा विचार संस्थाएं सरकार की स्वदेशी एवं विदेशी नीतियों में उल्लेखनीय भूमिका निभाती हैं इसलिए इन्हें विशेष अहमियत दी जाती है.
थिंक टैंक रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु
• भारत को सबसे ज्यादा थिंक टैंक वाले देशों में चौथा नंबर मिला है. 2015 में देश में 100 से अधिक थिंकटैंक सामने आए हैं, जिससे कुल थिंकटैंक की संख्या 280 हो गई है.
• इस सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है. अमेरिका में 1835 थिंकटैंक हैं.
• इसके बाद चीन और ब्रिटेन का नंबर आता है, जहां क्रमशः 435 और 288 थिंकटैंक मौजूद हैं.
• यह सूची ग्लोबल गो टू थिंक टैंक इन्डैक्स रिपोर्ट (GGTTI) 2015 ने जारी की है.
• विश्व में कुल 6486 थिंक टैंक मौजूद हैं. इसमें अमेरिका का ब्रूकिंग इंस्टिट्यूशन लगातार आठवें साल शीर्ष पर है.
• भारत के छह थिंक टैंक सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (सीसीएस, रैंक 79), इंस्टिट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज ऐंड अनैलिसिस (104), इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनैशनल इकनॉमिक रिलेशंस (109), दि एनर्जी ऐंड रिसोर्सिज इंस्टिट्यूट (टेरी, 111) और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (118) और डिवेलपमेंट अल्टरनेटिव्स (136) दुनिया के शीर्ष 175 थिंकटैंक की सूची में हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation