चकां-दा-बाग: यहां भारत-पाकिस्तान के मध्य फ्लैग मीटिंग 14 जनवरी 2013 को सम्पन्न हुई.
जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ जिले के चकां-दा-बाग में भारत-पाकिस्तान के मध्य ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग 14 जनवरी 2013 को सम्पन्न हुई. भारत-पाकिस्तान के मध्य सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया गया था. इसमें भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा की गई. मीटिंग में इसे खत्म करने के उपायों पर भी बात हुई.
इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से भारतीय सैनिक के सिर काटने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए भारतीय सैनिक का सिर ले जाने के आरोप को खारिज किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation