जियोफिजिकल रिसर्च लेटर के जनवरी 2010 में प्रकाशित एक शोध-पत्र में चाँद पर एक गहरे गड्ढे के खोज की बात सामने आई. वैज्ञानिकों के अनुसार यह गड्ढा लावा परत से घिरे होने के कारण मानव बसाव के लिए उपयुक्त हो सकता है. गड्ढे को ढंकने वाला लावा परत इसे चाँद के विषम वातावरण जैसे अधिक तापमान, भूकंप आदि से बचाता है. चाँद के ‘वोल्केनिक मारियस हिल’ क्षेत्र में पाए गये इस गड्ढे की चौड़ाई 213 फीट बतायी गई, जबकि इसके 260 फीट गहरे होने की संभावना जताई गई.
जापानी अंतरिक्ष संस्थान जाक्सा (JAXA) के चाँद परिक्रमक सिलिन द्वारा भेजे गये आंकड़ों के अध्ययन से यह खोज सामने आई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation