चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी टॉमस बर्डिक ने चाइना ओपेन 2011 के फ़ाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता. 09 अक्टूबर 2011 को हुए फ़ाइनल मुकाबले में टॉमस बर्डिक ने मारिन सिलिक को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया.
पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी एग्नियास्का रादवांस्का ने जर्मनी की एंड्रा पेटकोविक को 7-5, 0-6, 6-4 से हराकर चाइना ओपेन 2011 का महिला एकल खिताब जीता. अक्टूबर 2011 के प्रथम सप्ताह में एग्नियास्का रादवांस्का ने जापान के टोक्यो में पैन पैसेफिक ओपेन जीता था.
फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी ने चाइना ओपेन 2011 का पुरुष युगल खिताब जीता. उन्होंने रोबर्ट लिड्सटेडट और होरिया टेकाउ की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation