चीन के पूर्व वित्त मंत्री जिन लीकुन को चीन की अध्यक्षता में स्थापित एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का पहला अध्यक्ष 6 जुलाई 2015 को नामित किया गया.
65 वर्षीय जिन वर्तमान में चीन प्रायोजित एआईआईबी की स्थापना के लिए अंतरिम सचिवालय में महासचिव हैं. इससे पूर्व में वह चीन के वित्त मंत्री, एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष और चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बोर्ड चेयरमैन रह चुके हैं.
जिन बीजिंग के विदेश अध्ययन विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर हैं और बोस्टन विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र स्नातक कार्यक्रम में ह्यूबर्ट हम्फ्री फेलो है.

एआईआईबी के अध्यक्ष के बारे में
29 जून 2015 को 50 देशों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के लेख के अनुसार, एआईआईबी का अध्यक्ष गवर्नर्स बोर्ड द्वारा प्रत्यक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रक्रिया के माध्यम से निर्वाचित किया जाएगा. एआईआईबी के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा और वह अध्यक्ष पद पर दोबारा निर्वाचित नहीं किया जा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation