चीन ने अपने रक्षा-बजट में 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा 5 मार्च 2014 को की. इस वृद्धि के परिणामस्वरूप चीन सरकार वित्तवर्ष 2014-15 में रक्षा पर 808.2 अरब युआन या 130 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी. पिछले तीन वर्षों में यह रक्षा-बजट में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.
चीन रक्षा पर अपना खर्च इसलिए बढ़ाता जा रहा है, क्योंकि वह एशिया प्रशांत में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहता है. चीनी सेना के अनुसार यह बढ़ोतरी चीनी क्षेत्र में सुरक्षा के माहौल पर छाए उच्च खतरे का सामना करने के लिए आवश्यक है, जो हाल ही में अनेक पड़ोसियों के साथ क्षेत्रीय तनावों द्वारा चिह्नित किया गया है. रक्षा-बजट में यह बढ़ोतरी चीनी सशस्त्र सेनाओं के क्रांतिकारी स्वरूप में व्यापक वृद्धि करेगी, उन्हें और आधुनिक तथा उन्नत करने तथा उनकी निवारक और युद्धक क्षमताएँ बढ़ाने में सहयोग देगी.
भारत ने वित्तवर्ष 2014-15 के अंतरिम बजट में राष्ट्रीय सुरक्षा पर 2,24,000 करोड़ रुपये अथवा 37.15 बिलियन डॉलर आवंटित किए हैं. यह आवंटन वित्तवर्ष 2013-14 के रक्षा-बजट की तुलना में 9.98 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation