चीन ने इयर ऑफ द हॉर्स के आगमन की सूचना 31 जनवरी 2014 को दी. इस दिन को दुनिया भर में रहने वाले चीन के लोग उत्सव के तौर पर मनाते हैं. चीन का चंद्र नववर्ष है वहां के लोगों के लिए एक मात्र पारंपरिक छुट्टी का दिन होता है. इस दिन दुनिया के कोने– कोने से चीन के निवासी अपने घर वापस आकर अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाते हैं.
चीन के राष्ट्रपति झी जिंगपिंग ने चीन के लोगों को चंद्र नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. इस दिन लोग जम कर आतिशबाजी करते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है कि ऐसा करने से बुरी आत्माएं दूर चली जाती हैं और अच्छी किस्मत आपके पास आती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation