चंद्र अभियान को गति देते हुए चीन ने 2 दिसंबर 2013 को रोबोट रोवर के साथ अपना मानवरहित अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लांच किया. शिचांग सेटेलाइट लांच सेंटर से लांग मार्च-3बी रॉकेट चंद्रयान को लेकर रवाना हो गया. चीन ने इस अभियान को चेंग-3 नाम दिया है. मिशन लांग मार्च -3 बी, 25 वां लांच मिशन था, जो लांग मार्च के बेड़े में सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यान है. चेंग ई -3 में एक लैंडर और "युतु" (जेड रैबिट) नामक एक चंद्रमा रोवर शामिल हैं.
चैंग ई-3 मिशन चीन के चंद्र कार्यक्रम लांचिग का दूसरा चरण है जिसमें घूमना, लैंडिंग और पृथ्वी पर लौटने शामिल हैं. 2007 और 2010 में चैंग ई--1 और चैंग ई- -2 मिशन की सफलता के बाद यह मिशन है.
योजना के अनुसार चंद्र यान मध्य दिसंबर 2013 में चंद्रमा की सतह पर जाएगा. अब तक केवल संयुक्त राज्य अमेरिका और पूर्व सोवियत संघ के चंद्रमा पर यान उतारा है. भारत के चंद्रयान-1, ने चंद्रमा पर एक हार्ड लैंडिंग कर चंद्रमा की सतह में पानी की खोज का श्रेय प्राप्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation