चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वेटोवा (Petra Kvitova) ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से पराजित कर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 (Madrid Masters Open Tennis 2015) का महिला एकल खिताब जीत लिया. फाइनल मैच 10 मई 2015 को खेला गया.
पेत्रा क्वेटोवा ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता 2015 के फाइनल में प्रवेश किया था.
क्विटोवा ने दूसरी बार यह खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में मैड्रिड मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता था. वर्तमान में क्वेटोवा महिलाओं के एकल वर्ग की विश्व रैकिंग में चौथे स्थान पर हैं. यह क्विटोवा के करियर का 16वां खिताब है.
ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर मेड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation