अमेरिका की बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों में से एक जनरल मोटर्स ने अपने भारतीय प्रचालन समूह में से 25 लोगों को नौकरी बर्खास्त किया. इन पर जनरल मोटर्स की शेवरले टवेरा (Chevrolet Tavera) मॉडल की 1.14 लाख गाड़ियों को वापस लेने (रिकॉल, Recall) करने संबंधी कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इस संबंध ने 28 जुलाई 2013 को निर्णय लिया गया.
जनरल मोटर्स के इंडिया समूह में से जिन 25 लोगों को नौकरी से हटाया गया है उनमें भारतीय प्रचालन के पूर्व प्रमुख राजीव चाबा (Rajeev Chaba) हैं जो कि वर्तमान में चीन में कंपनी के विक्रय एवं विपणन का कार्य उपाध्यक्ष के रूप में देख रहे थे. इसी प्रकार दूसरा बड़ा नाम अनिल मेहरोत्रा का है जो वर्तमान में कंपनी के सीएफए पद पर तैनात हैं.
क्या है मामला
अमेरिका प्रमुख ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स भारत में शेवरले के नाम से विभिन्न श्रेणियों में अपनी वाहनों की बिक्री करती हैं. इन्हीं में से है शेवरले टवेरा बीएस3 (2.5 ली.) तथा बीएस4 (2.0 ली.) इन दोनो मॉडलों के 2005 से 2013 के बीच उत्पादित वाहनों में उत्सर्जन तथा विशिष्टीकरण मुद्दे को दूर करने के लिए जनरल मोटर्स इंडिया ने इन मॉडलों को रिकॉल किया था. साथ ही,, कंपनी ने बीएस3 के मॉडल का उत्पादन 4 जून से तथा बीएस मॉडल का उत्पादन 2 जुलाई से रोक दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation