जमीयत ए अहली हदीस के अध्यक्ष एवं धार्मिक नेता मौलाना शौकत अहमद शाह की भारत प्रशासित राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 8 मार्च 2011 को हत्या कर दी गई.वह 55 वर्ष के थे. शौकत अहमद शाह अलगाववादी राजनीति में सक्रियता से शामिल थे. मई-जून 2010 में घाटी में हुए पथराव की घटना की उन्होंने निंदा की था. जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (जेकेएलएफ़) के नेता यासिन मलिक मौलाना शौकत के करीबी माने जाते थे.
मौलाना शौकत श्रीनगर मैसूमा इलाके की एक मस्जिद के बाहर हुए आईईडी बम धमाके में मारे गए. मौलाना शौकत शुरू में शॉल निर्यातक थे. बाद में उन्होंने धार्मिक कार्यों के लिए यह व्यवसाय छोड़ दिया था. उसके बाद वह जमीयत ए अहली हदीस के साथ जुड़ गए. वर्ष 2004 में मौलाना शौकत अहमद शाह इस संस्था के अध्यक्ष बने. यह संस्था कश्मीर घाटी में आठ सौ से अधिक मस्जिदों का प्रबंधन करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation