भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) ने जम्मू एवं कश्मीर में भारी बाढ़ के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था को 5,700 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान 14 सितंबर 2014 को व्यक्त किया.
अनुमानित नुकसान राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 10 प्रतिशत है. इसके अलावा, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित उद्योगों में बिजली, रेलवे और संचार की बुनियादी सुविधाओं के अलावा व्यापार, होटल, रेस्तरां, बागवानी, और हस्तशिल्प शामिल हैं.
एसोचैम ने अपने आकलन में राज्य की आर्थिक हानि को दो भागों में वितरित किया है और वे है.
लगभग 2630 करोड़ रुपए: जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में होटल, व्यापार, कृषि- बागवानी, सड़कों और पुलों के नुकसान के कारण
लगभग 2700 से 3000 करोड़ रुपए: उच्च लागत रेलवे, पहाड़ी इलाकों में बिजली और संचार के विनाश के कारण
हालांकि, एसोचैम ने कहा कि, जम्मू और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को वास्तविक नुकसान काफी अधिक हो जाएगा जो बाद के दिनों में सामने आएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation