जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में एसएलके-350 (Mercedes-Benz SLK 350) लांच की. 10 अगस्त 2011 को लांच किए गए इस कार को कंपनी द्वारा भारत में आयात किया जाना है. नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरुम कीमत 61.9 लाख रुपये रखी गई.
मर्सिडीज बेंज एसएलके-350 (Mercedes-Benz SLK 350) की छत खुली हुई है. इस कार में सुरक्षा साधनों हेतु अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं. इसके इंजन की क्षमता 306 अश्व-शक्ति की है. यह कार मात्र 5.6 सेकण्ड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation