पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया गया. इसी नियुक्ति के साथ ही जवागल श्रीनाथ 130 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच रेफरी नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बन गए.
इस मैच में कुमार धर्मसेना और रॉड टकर को मैदानी अम्पायर तथा ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और स्टीव डेविस को क्रमशः तीसरा और चौथा अम्पायर नियुक्त किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह जानकारी 18 जून 2013 को दी.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में 19 जून 2013 को खेला जाना है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस ब्रॉड को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है. यह मैच 20 जून 2013 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. इस मैच में रिचर्ड केटलबरो और अलीम डार मैदानी अम्पायर तथा निजेल लांग और इयान गोल्ड तीसरे और चौथे अम्पायर होंगें.
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ का जन्म कर्नाटक, भारत में 31 अगस्त 1969 को हुआ था. यह कपिल देव के बाद भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट लिया. उन्होंने चार क्रिकेट विश्व कप (1992, 1996, 1999, 2003) में कुल 44 विकेट लिए. जवागल श्रीनाथ ने कुल 555 विकेट (टेस्ट मैच में 236 और एकदिवसीय मैच में 319) लिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation