के सुपर कंप्यूटर विश्व का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर घोषित किया गया. विश्व के 500 सबसे तेज सुपर कंप्यूटरों की रैंकिंग 20 जून 2011 को जारी की गई. रैंकिंग के अनुसार जापान की फजित्सु कंपनी द्वारा बनाया गया के सुपर कंप्यूटर ने चीन के सुपर कंप्यूटर टियान्हें-1ए को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. रैंकिंग का आधार गणतीय गणना की रफ्तार और क्षमता है.
जापानी कंपनी फजित्सु द्वारा बनाया के सुपर कंप्यूटर जापान के कोब स्थित रिकेन एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटेशनल साइंस में स्थापित किया गया है. इस सुपर कंप्यूटर में 82000000000000000 गणना प्रति सेकेंड (एक सेकेंड में 8.2 क्वाड्रिलियन कैल्कुलेशन) की रफ्तार से काम करने की क्षमता है. जापान का सुपर कंप्यूटर के चीन के सुपर कंप्यूटर टियान्हें-1ए से तीन गुना अधिक तेजी से काम करता है.
जापानी कंपनी फजित्सु द्वारा बनाया के सुपर कंप्यूटर 672 कैबिनेटों का बना है जो सिस्टम बोर्ड से भरा हुआ है. हालांकि सबसे तेज होने के कारण इसकी ऊर्जा की खपत अत्यधिक है. दस हजार घरों को ऊर्जा देने भर की ऊर्जा इसे चाहिए जिसकी लागत सालाना 100 लाख डॉलर है. ओक रिज नेशनल लेबोरेट्ररी में रखा अमेरिका का सुपर कंप्यूटर तीसरे स्थान पर है.
सर्वश्रेष्ठ दस सुपर कंप्यूटरों की सूची में अकेले अमेरिका के ही पांच सुपर कंप्यूटर हैं. सुपर कंप्यूटरों का इस्तेमाल भूकंप के आकलन, मौसम का आकलन, परमाणु अनुसंधान और हथियारों के निर्माण में काम आता है. तेल की तलाश में भी इसका इस्तेमाल होता है. उद्योगपति इसे स्टाक ट्रेडिंग में भी इस्तेमाल करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation