जापान के 80 वर्षीय पर्वतारोही युचिरो मिउरा (Yuichiro Miura) माउंट एवरेस्ट की चोटी पर 23 मई 2013 को पहुंचे. इसके साथ ही वह विश्व की सबसे उंची चोटी पर पहुंचने वाले सबसे अधिक आयु के व्यक्ति बने.
युचिरो मिउरा दक्षिण पूर्वी रिज मार्ग से माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर उंची चोटी) की चोटी पर पहुंचे. 60 वर्ष पहले सर एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नार्वे ने भी इसी रास्ते से पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता प्राप्त की थी.
युचिरो मिउरा भारतीय समय के अनुसार सुबह साढे आठ बजे एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे. उनके साथ उनके पुत्र गोटा मिउरा और 8 अन्य पर्वतारोही चोटी पर पहुंचे.
विदित हो कि युचिरो मिउरा से पहले सर्वाधिक आयु में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड नेपाल के मिन बहादुर सेरचान के नाम था. वह 77 वर्ष की आयु में वर्ष 2008 में माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे थे. मिन बहादुर सेरचान ने इससे पहले 70 वर्ष की आयु में वर्ष 2003 में माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाले सर्वाधिक बुजुर्ग पर्वतारोही होने का युचिरो मिउरा का रिकॉर्ड तोड़ा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation