जापानी बुलेट ट्रेन मैग्लेव ने 21 अप्रैल 2015 को एक परीक्षण के दौरान 603 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तय की. यह परीक्षण माउंट फ़ूजी पर किया गया. इस रिकॉर्ड से ट्रेन ने 2003 का अपना ही 580 किलोमीटर प्रति घंटे का पिछला रिकार्ड तोड़ दिया.
सेंट्रल जापान रेलवे (जेआरसी) ने 603 किलोमीटर प्रति घंटे की इस गति की पुष्टि की.
मैग्लेव के बारे में
• शब्द मैग्लेव मैग्नेटिक लेविटेशन(चुंबकीय उत्तोलन) से निकला है जो वाहन को बिना जमीन को छुए चालने की एक तकनीक है.
• यह चुम्बकीय प्रभार की मदद से पटरियों से 10 सेंटीमीटर की उचाई पर चलती है.
• यह तकनीक ट्रेन को उच्च गति प्रदान करने के लिए प्रयोग की जाती है.
सेंट्रल जापान रेलवे की 2027 तक इस ट्रेन को टोक्यो से नागोया और 2045 तक टोक्यो से ओसाका के बीच चलाने की योजना है.
जापन ने 1964 में पहली बुलेट ट्रेन का विकास किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation