जिंदल बीवीआई (JBVI) ने कनाडा में सूचीबद्ध कोयला कंपनी सीआईसी एनर्जी का अधिग्रहण 600 करोड़ रुपए (11.5 करोड अमेरिकी डालर) में किया. यह जानकारी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने 5 सितंबर 2012 को दी.
जिंदल बीवीआई (JBVI) इस्पात क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel & Power Ltd) की सहयोगी कंपनी है. सीआईसी एनर्जी की कोयला खानें बोत्सवाना में हैं. बोत्सवाना सरकार ने कोयला खानों का नियंत्रण जिंदल बीवीआई (JBVI) को सौंपने और दोनों कपनियों के विलय के लिए आवश्यक मंजूरी दे दी.
इस अधिग्रहण से जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को बिजली की किल्लत वाले दक्षिण अफ्रीकी देशों में लाभ कमाने कोयले से हाईड्रोकार्बन बनाने की परियोजना स्थापित करने का मौका मिलेगा. साथ ही जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के नियंत्रण में आयी बोत्सवाना की कोयला खानों में छह अरब टन कोयले का भंडार है और यहां अच्छी गुणवत्ता वाले थर्मल कोल हैं. इस सौदे से जेएसपीएल को ईंधन के लिहाज से और आत्म निर्भर बनने में मदद मिलेगी.
विदित हो कि दक्षिण अफ्रीका, मोजांबिक, आस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया की कोयला खानों में भी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की हिस्सेदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation