यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस (United India Insurance) के प्रमुख जी श्रीनिवासन को साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार 17 अगस्त 2011 को सौंपा गया.
ज्ञातव्य हो कि सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम रामदास को केंद्र सरकार ने 16 अगस्त 2011 को निलंबित कर दिया था. एम रामदास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि जब वह साधारण बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस के प्रमुख थे तो उन्होंने एक निजी विमानन कंपनी पैरामाउंट एयरवेज को कर्ज बीमा गारंटी देने में गड़बड़ी की थी.
ज्ञातव्य हो कि एम रामदास सरकारी बीमा कंपनी के दूसरे प्रमुख हैं जिन पर वर्ष 2011 में कार्रवाई हुई है. मई 2011 में केंद्र सरकार ने जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के अध्यक्ष टीएस विजयन को निवेश के फैसलों में कथित अनियमितता के कारण सेवा विस्तार देने से मना कर दिया था. पैरामाउंट एयरवेज का पंजीकरण वर्ष 2010 में रद्द कर दिया गया था और कंपनी अब कोई उड़ान नहीं परिचालित करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation