जी20 समूह ने 6 सितंबर 2015 को तुर्की स्थित अंकारा में डब्ल्यू 20 (वीमेन 20) समूह आरंभ किया. व्यापारिक परिदृश्य में महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देने हेतु इस समूह को आरंभ किया गया.
इस समूह को अप्रैल 2015 में बना दिया गया था लेकिन इसे औपचारिक रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में लॉन्च किया गया.
जी20 विश्व की बड़ी आर्थिक शक्तियों का समूह है जिसका उद्देश्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक स्तर पर लाकर वैश्विक अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है.
डब्ल्यू 20 के जनादेश की प्रतिबद्धताएं
महिलाओं की पूर्ण आर्थिक और सामाजिक भागीदारी हासिल करना (लोस काबोस घोषणा, 2012)
महिलाओं के वित्तीय समावेशन और शिक्षा को बढ़ावा देना (सेंट पीटर्सबर्ग लीडर्स घोषणा, 2013)
राष्ट्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर वर्ष 2025 तक जी20 समूह में महिलाओं और पुरुषों के अंतर को कम करना (ब्रिसबन लीडर्स घोषणा, 2014)
यह जी 20 एवं बी 20 समूह (बिज़नेस), सी 20(सिविल सोसाइटी), एल 20 (लेबर 20), टी 20(थिंक 20) एवं वाई 20 (यूथ 20) का विस्तार है.
गुल्डन तुर्कतन इसकी पहली अध्यक्ष नियुक्त की गयी हैं.
वे तुर्की में महिला उद्यमी एसोसिएशन की अध्यक्ष तथा संस्थापक सदस्य हैं एवं इसके कार्यकारी बोर्ड की सदस्य भी हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation