जी-8 के विदेश मंत्रियों की बैठक फ़्रांस की राजधानी पेरिस में 15 मार्च 2011 को संपन्न हुई. इसका उद्देश्य लीबिया के तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के सरकारी सैनिकों द्वारा सरकार विरोधियों पर किए जा रहे हवाई हमले और जापान में आई त्रासदी पर चर्चा करना था. बैठक में लीबिया में उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. लीबिया में उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने में जी-8 के विदेशमंत्री एकमत नही हो पाए. जहां फ्रांस और ब्रिटेन उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के पक्ष में थे, जबकि रूस और जर्मनी विरोध में थे.
विदित हो कि फ्रांस लीबिया की विपक्षी दल नेशनल काउंसिल को अंतरिम शासी परिषद के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश है. 15 मार्च 2011 को हुई बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद लीबिया को उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने पर एकमत नहीं हो पाया. अरब लीग लीबिया को उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की मंजूरी प्रदान कर चुका है. 24 देशों वाली यूरोपियन संघ ने मार्च के दूसरे सप्ताह में गद्दाफी शासन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation