भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति के प्रमुख सूचकों में से एक औद्योगिक उत्पादन की विकास दर जून 2013 माह में 2.2 प्रतिशत नकारात्मक रही. केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 12 अगस्त 2013 को औद्योगिक उत्पादन से संबंधित आद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्वरित आकलन जारी किये. जून 2013 के लिए जारी किये गये आद्योगिक उत्पादन सूचकांक के लिए वर्ष 2004-05 की कीमतों के आधार पर जारी किये गये.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी जून 2013 के लिए सामान्य औद्योगिक सूचकांक 164.3 है जो कि पिछले वर्ष के जून माह के मुकाबले 2.2 प्रतिशत कम है. इसी प्रकार अप्रैल से जून 2013 की अवधि अर्थात पहली तिमाही में संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान वृद्धि दर के मुकाबले 1.1 प्रतिशत कम रही.
देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक मे नकारात्मक वृद्धि का प्रमुख कारण 22 विनिर्माण क्षेत्रों में से 13 में नकारात्मक वृद्धि दर होने के कारण रही. फर्नीचर, विनिर्माण एनईसी में सबसे ज्यादा नकारात्मक वृद्धि 23.8 प्रतिशत रही.
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index for Industrial Production, IIP)
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक को केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के द्वारा जारी किया जाता है. चालू वित्त वर्ष के दौरान औद्योगिक उत्पादन के आकड़ों को जारी करने के लिए वर्ष 2004-05=100 को आधार बनाया गया है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक को 16 स्रोत विभागों से प्राप्तज आंकड़ों के आधार पर तैयार किए जाते हैं जिनके नाम हैं:- औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी), भारतीय खान ब्यू रो, केन्द्री य बिजली प्राधिकरण, संयुक्तक संयंत्र समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, कपड़ा आयुक्ता कार्यालय, रसायन और पेट्रो-रसायन विभाग, चीनी निदेशालय, उर्वरक विभाग, वनस्पोति, वनस्पाति तेल और वसा निदेशालय, चाय बोर्ड, पटसन आयुक्तग कार्यालय, रेल बोर्ड, नमक आयुक्त कार्यालय और कॉफी बोर्ड।
Summ:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation